रोटरी राँची के इस 70 वें अधिष्ठापन समारोह में इसफाई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रमन झा मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे। रोटरी निवर्तमान अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव एवं सचिव हितेश भगत ने अपने सत्र के कार्यो की रिपोर्ट के साथ नई कार्यकारिणी को बधाई दी।
कैंसियस लीडरशिप विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो रमन झा ने कहा कि रोटेरियन समय के साँचे मे ढलते हुए पूर्ण जागरूकता के साथ दूसरों का मार्गदर्शन करते हुए मानव सेवा का कार्य करते है । रोटरी के कार्य मुझे सदैव प्रभावित करते है ।
पूर्व गवर्नर अजॉय छाबड़ा ने कहा कि रोटरी का प्रमुख कार्य मानव की सेवा करना है। रोटरी हमें विश्व स्तर पर एक परिवार के रूप मे अपनाने के साथ-साथ जॉय ऑफ गिविंग एवं प्राप्त सुविधाओं के लिए धन्यवाद कहना भी सिखलाता है । उन्होंने कहा ” रोटरी एक ग्लोबल परिवार” है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विनय ढांढनिया ने कहा कि रोटरी सेवा कार्यों के जरिये हर समय हर पीड़ित की मदद करने को तत्पर रहता है। रोटरी के इसी प्रयासों ने उसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है।
मानद सचिव ललित त्रिपाठी ने कहा हम रोटेरियन के जीवन में रोटरी का स्थान महत्वपूर्ण है। रोटरी ने हमारी मानव सेवा के प्रति सोच को व्यवहार में बदल दिया है ।
असिस्टेंट गवर्नर आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि अब समय है रोटरी क्लबों के माध्यम से सेवा कार्यों की बड़ी परियोजनाओ को करने का ।
आज के इस एक्सचेंज ऑफ कॉलर समारोह के चैयरमेन पवन जायसवाल एवं शाहीद पॉल, मंच संचालन प्रो अनंत कुमार श्रीवास्तव, स्वागत भाषण सुधा ढांढनिया एवं आकंक्षा भगत, धन्यवाद ज्ञापन गौरव प्रशांत ने किया।
समारोह में भंडारी लाल, एस के मल्होत्रा, जोगेश गंभीर, राजीव मोदी, सुरेश साबू, मुकेश तनेजा, अतुल अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया, अजय जैन, पी ए न राय पंकज, सुमन साबू, डॉ अनंत सिन्हा, संदीप मुंजाल, अरविन्द पांडेय, संजय कश्यप, सुमित अग्रवाल, संजय कश्यप, एन के मखीजा, हर्मिंदर सिंह, राजीव चड्ढा, रविन्द्र सिंह चड्ढा, आर ए के वर्मा, प्रदीप सिंह चड्ढा, प्रदीप बहल, राजेशनाथ शाहदेव, मनीष जालान, कांता मोदी, ख्याती मुंजाल, निशि जायसवाल, रश्मि अग्रवाल, अनिल पांडेय, अंशु बहल, विनोद सरावगी, रमेश धरनिधरका, दिवेश भगत, सुधीर मिश्रा, शशि मखीजा, राबिया पॉल, कुशल जालान, अजय साबु, चरणजीत वाशु, दिवेश भगत, dr संतोष कुमार, रितिका लाखोटिया आदि उपस्थित थे ।
टीम 2023-24
समारोह में अध्यक्ष डॉ विनय ढांढनिया, सचिव ललित त्रिपाठी कोषाध्यक्ष भावना तनेजा , आईपीपी दीपक श्रीवास्तव, प्रेजिडेंट इलेक्ट गौरव बगरोय, क्लब ट्रेनर रेखा सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अजयदीप वाधवा, अमित अग्रवाल, हितेश भगत, विनय छापड़िया, शालिनी सिंघानिया, जशदीप सिंह एवं सार्जेन्ट एट आर्म्स एजे अशफ़ाक ने शपथ ली।