सदर अस्पताल ने फिर आधुनिक सर्जरी करने में बढ़ाया अपना कदम

Spread the love

पहली बार TAPE विधि के द्वारा इंसीजनल हर्निया का सफल ऑपरेशन सदर अस्पताल ,रांची में किया गया
संसाधनों के मामले में (सदर अस्पताल,रांची) सीमित भले ही कम हो सकते हैं,परंतु इच्छा शक्ति के मामले में नहीं।
इसी संघर्ष/उपलब्धि की एक और कड़ी सदर अस्पताल, रांची के साथ आज जुड गई।


सदर अस्पताल के सबसे सफलतम सर्जन माने जाने वाले डॉ अजित ने बताया कि दरअसल HEC,Sector-2 के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता Manoj Kumar Pankaj “ललन ” कुछ दिनों पहले कोडरमा की रहने वाली माता  को लेकर सदर अस्पताल मिलने आए थे जिनका पेट के निचले भाग में तीन बड़े-बड़े छेद थे (Incisional Hernia)।


उन्होंने बताया कि परेशानी यह थी की वहां पेशाब की थैली यानी urinary bladder रहता है। जिसके कारण ऑपरेशन काफी जटिल था क्योंकि दूरबीन विधि(लेप्रोस्कोपी) के द्वारा पेट के अंदर जाकर छेद को बंद कर, दो परतों के बीच में जाली बिछानी थी उसमें से एक परत यूरिनरी ब्लैडर थी।

डॉ अजित ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा। मरीज ओपीडी में फॉलो अप के लिए आई थी तब मैंने मरीज का हाल-चाल पूछा, उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल ठीक-ठाक है।

बताते चले कि इस ऑपरेशन में दो विधि से ऑपरेशन किया जिसे की TAPE/TAPP Surgery कहते हैं। यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मानी जाती है जो की चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है।

सर्जरी टीम में
Dr. Ajit Kumar (Surgeon)
Anaesthetist – Dr. Deepak
Sister Nurse-Sabita,Poonam,Sarita
OT assistant -Sushil , Sandip और अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply