गदर 2 फिल्म का गाना खैरियत रिलीज हो गया है और आते के साथ लोगों के दिल जीत रही है गाने में इमोशन के साथ-साथ उत्कर्ष पाकिस्तान में फंसे हैं वही ट्रक में बैठे सरहद की ओर जाते सनी यानी तारा सिंह उनकी चिट्ठी पढ़ रहे हैं यह चिट्ठी पढ़कर सनी बेटे की याद में बेहद भावुक हो जा रहे हैं और रो पड़ते हैं।

सनी देओल अपने फैंस के दिल में उतरना बखूबी जानते हैं यह साबित करता है उनकी फिल्म गदर टू का नया गाना खैरियत जो कि हाल ही में रिलीज हुआ है इमोशंस से भरे इस गाने ने हर किसी को रुला दिया गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है जो जनता के मोस्ट फेवरेट सिंगर माने जाते हैं हमेशा।