बकरीद को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि विभिन्न जिलों में 4900 पुलिस बल, रैपिड एक्शन पुलिस की छह कंपनी, सीआरपीएफ की 5 कंपनी, सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी और 5000 होम गार्ड जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

पुलिस मुख्यालय, झारखंड की ओर से सभी जिलों के एसपी को बकरीद के दौरान आवश्यकतानुसार सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. संवेदनशील इलाकों में जवानों को दंगा नियंत्रण उपकरण, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, आंसू गैस गन और अन्य उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा. ड्रोन कैमरे से भी उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जाएगी. पुलिसकर्मियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
