झारखंड कांग्रेस के 14 और झामुमो के तीन विधायक मेरे संपर्क में : हिमंता बिस्वा सरमा

Spread the love

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के विधायकों के संपर्क में होने की बात कही. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस के 12 से 14 विधायक और जेएमएम के 2-3 विधायक उनके लगातार संपर्क में हैं. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर सभी को बीजेपी में शामिल नहीं करा सकते. ऐसी स्थिति में उनकी पार्टी के सदस्य नाराज हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी जरूरी है।

Leave a Reply