पिछले एक सप्ताह से शहर में लग रहे भीषण जाम से राजधानीवासियों को बड़ी राहत मिली है. रांची में सड़क जाम और खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना परमिट वाले ऑटो को पकड़ा है. इससे ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया है. रांची में करीब 30 हजार डीजल और पेट्रोल ऑटो चलते हैं. इनमें से करीब आधे 15 हजार ऑटो चालकों के पास परमिट नहीं है. बिना परमिट वाले अधिकांश ऑटो चालकों ने शहर के अंदर ऑटो चलाना बंद कर दिया है. पकड़े जाने के डर से कई वाहन चालकों ने मुख्य सड़कों और चौराहों के पास सवारियां बैठाना बंद कर दिया है। इन 15 हजार ऑटो के सड़कों से गायब होने से राजधानीवासियों को ट्रैफिक जाम से तो राहत मिल गई है, लेकिन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. ऑटो नहीं चलने के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है।
