सरहुल पर 500 वॉलेंटियर तैनात  रखेगा केंद्रीय सरना समिति सभी से की अपील ।

Spread the love

सरहुल पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में सरना झंडा लगाया गया एवं सरहुल पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से मनाने को लेकर रांची शहर को पांच जोन में बांटा गया पूर्वी – जोन विनय उरांव प्रमोद एक्का विनोद एक्का, पश्चिमी जोन- पंचम तिर्की सूरज तिग्गा, मध्य जोन- उषा खलखो संजय तिर्की बलकु उरांव ,उत्तरी जोन- अमर तिर्की अनीता गाड़ी, दक्षिणी जोन- सहाय तिर्की अनुपमा तिर्की मौजूद रही।

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा को पांच जोन में बांटा गया है सरहुल शोभायात्रा को शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से मनाने के लिए केंद्रीय सरना समिति 500 वॉलिंटियर्स की तैनाती करेगी अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि सरहुल पुजा महोत्स को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं गांव घर में इसकी तैयारी पूरी जोर शोर से हो रही है सरकार सरहुल पूजा महोत्सव से पहले सिरम टोली फलाईओवर से रैंप पूरी तरह से साफ करें ।


मौके पर केंद्रीय सरना समिति के वरीय उपाध्यक्ष संजय तिर्की विनय उरांव महिला शाखा अध्यक्ष उषा खलखो प्रियंका खलखो लोलेन टोप्पो सोहन कच्छप पंचम तिर्की सोहन कच्छप एंव अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply