दुमका, राजमहल और गोड्डा से अब तक 18 नामांकन

Spread the love

देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण के चुनाव में दुमका, राजमहल व गोड्डा से अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के चौथे दिन तक दुमका से तीन, राजमहल से पांच और गोड्डा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. 11 मई को माह का तीसरा शनिवार होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा. जबकि, 12 मई रविवार को भी अवकाश के कारण नामांकन का कार्य बंद रहेगा. इन सीटों पर 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 15 मई को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है. इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा।

Leave a Reply