मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों 1910 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र ।

Spread the love

रांची के मोरहाबादी मैदान में आज युवाओं के भविष्य को मजबूती देने वाला ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के हाथों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2023 (CGL) के माध्यम से चयनित 1910 पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर नवनियुक्त अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस संघर्ष, धैर्य और कठिन परिश्रम से आपने यह मुकाम हासिल किया है, उसी निष्ठा, लगन और सेवा भावना के साथ राज्य की जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि हर नौजवान अपने पैरों पर खड़ा हो और आत्मनिर्भर बने।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएससी–सीजीएल परीक्षा के दौरान कई चुनौतियां सामने आईं, लेकिन सरकार ने पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोग जेल जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास के युवाओं को भी योग्य बनाने में सहयोग करें, ताकि राज्य का हर युवा सशक्त बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नियुक्तियों के साथ-साथ सरकारी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है और विभिन्न बैंकों के साथ हुए एमओयू के तहत दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी कार्यशैली से सरकार की छवि बनती है। आप सरकार के अंग के रूप में राज्य की दशा और दिशा तय करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर अपने कर्मियों के साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर कई नवनियुक्त अभ्यर्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया व नियुक्ति पत्र मिलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply