पलामू में सांप के काटने से विधायक आलोक चौरसिया के 2 नाती की मौत।

Spread the love

पलामू  के चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात सर्पदंश से 2 लोगों की मौत हो गयी है। दोनों डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के नाती थे। घटना नरसिंहपुर पथरा गांव की है। यहां विधायक आलोक चौरसिया के भाई भीषम चौरसिया के दामाद प्रेम चौरसिया और उनके 2 बेटे अर्जुन कुमार और देव कुमार को सोते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया। तीनों को पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, फिर रिम्स रेफऱ किया गया। लेकिन रास्ते में ही अर्जुन और देव की मौत हो गयी। वहीं प्रेम चौरसिया की हालत अब भी गंभीर है। विधायक के करीबी ज्ञानधन चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके के लिए रवाना हो गए हैं। पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।

Leave a Reply