नगड़ी में एक स्कॉर्पियो से 206 किलो गांजा बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोहरदगा के रहने वाले सज्जाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमा को मिले इनपुट पर रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नगड़ी में स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओडिशा से गांजा तस्कर स्कॉर्पियो में गांजा लोड कर लोहरदगा की तरफ जा रहे थे।