सीएमपीडीआई परिवार के 3 सदस्यों के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आज संस्थान के ‘‘कान्फ्रेंस हॉल’’ में एक विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इनमें श्री सुधीर राम-मुख्य प्रारूपक, श्री जतरू उरांव-सफाई कर्मचारी एवं श्रीमती प्रतिमा कच्छप-सामान्य मजदूर शामिल हैं।
इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) श्री अजय कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पौधा, मान-पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर कम्पनी की ओर से सम्मानित किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, सुखी एवं दीघार्यु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर यूनियन के प्रतिनिधि श्री सतीश कुमार केशरी, श्री प्रलय भट्टाचार्यी, श्री सौविक भूषण देव एवं सीएमओएआई के प्रतिनिधि श्री राम स्वरूप खिलेरी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्वागत भाषण एवं मंच संचालन उप प्रबंधक (राजभाषा) श्री अभय मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एचआर) श्री संजय कडम्बार ने किया।

सीएमपीडीआई के सीएमडी ने शपथ दिलायी।
रांची 29 अगस्त। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार ने राष्ट्रीय खेल दिवस-25 के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के समीप मेजर ध्यानचंद जी की तस्वीर पर मार्ल्यापण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की विरासत को याद करते हुए भारतीय हॉकी में उनके उत्कृष्ट योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने अपने कर्मियों को फिट इंडिया शपथ दिलायी। इस आयोजन में संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


राष्ट्रीय खेल दिवस-25 के उपलक्ष्य में संस्थान के खेल मैदान में निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बनाम निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। दोनों टीमों ने 3-3 गोल किया और मैच ड्रा रहा। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) श्री अजय कुमार तथा श्रमिक संगठन के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

