रांची में तारामंडल तो है ही जिसका लुफ्त हम सब ने उठाया है, लेकिन कैसा हो अगर 3D सिनेमा के माध्यम से हम लाइव इसका लुफ्त उठा सके क्या आपने कभी सोचा है की चंद्रमा नजदीक से कैसा होगा, उसकी सतह कैसी होगी, और सबसे रोचक बात चंद्रमा से हमारी पृथ्वी कैसी दिखती होगी । तो आपके इन सब सवालों के जवान मिलेंगे राजधानी रांची के चिरौंदी में स्थित साइंस सेंटर में जिसका उद्घाटन 15 मार्च को खुद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की वर्चुअली किया था। दरअसल झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद (Jcsti) और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ( एनआईएफ ) के बीच MOU हुआ ।

दोनो के संयुक्त तत्वाधान से साइंस सेंटर का निर्माण किया गया है । आपको बता दें इसमें 101 स्क्वायर फीट का एयरकंडीशन हॉल बनाया गया है जिसमें 72 लोग एक साथ बैठकर फिल्म देख सकते है । आपको बता दें इसमें fly me to the moon मूवी दिखी जा रही है जो एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन कॉमेडी फिल्म है । इसमें तीन मक्खियों की कहानी को दिखाया गया है, जो अपोलो 11 पर सवार होकर चंद्रमा की यात्रा पर निकलती हैं अपोलो 11 मिशन की एक काल्पनिक कहानी को रोमांचक ढंग से एनिमेटेड फॉर्मेट में दिखाया गया है इसमें तीन युवा मक्खियों चंद्रमा पर जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए रोकेट पर उड़ती है जबकि उनके परिवार वाले उनकी फिक्र करते हैं। फिल्म में कैसे रोकेट उड़ता है कैसे प्रक्षेपण होता है चंद्रमा की सतह कैसी है वहां से पृथ्वी कैसी दिखाई देती है इन सभी चीजों को दिखाया गया है बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी यह फिल्म लुभा रही है। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने फैमिली के साथ फिल्म को दिखा बच्चे इस फिल्म को खूब इंजॉय कर रहे हैं।
