1. वित्त विभाग, झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 1284, दिनांक 03.05.2023 द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निर्धारित एकमुश्त राशि, आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी भुगतान करते हुए “समान कार्य के बदले समान वेतन” का अधिकार दिया जाय।
2. 60 वर्ष की आयु तक हमारी सेवा/नौकरी सुरक्षित की जाय।
3. झारखंड राज्य के सभी विभागों/कार्यालय में वर्तमान में कार्यरत बल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए कार्यरत कर्मियों को स्वीकृत पद के विरुद्ध समायोजित किया जाय।
4. एकमुश्त राशि/वेतन भुगतान ऐजेंसी के माध्यम से न किया जाय बल्कि सीधे कार्यालय/विभाग स्तर से की जाय।



अहम् बात यह है कि इस बार के आन्दोलन में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटरों को झारखण्ड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ एवं झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का पूर्ण समर्थन प्राप्त है| एवं लिपिक संवर्ग एवं आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संवर्ग मिलकर इस आन्दोलन को सफल बनाने में अपनी पूरी भूमिका निभा रहे है।