टेट पास पारा शिक्षक 40 दिनो से लगातार आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु आज तक सरकार के तरफ से कोई भी बुलावा नही आया और न ही सरकार के द्वारा वेतनमान की मांगो पर विचार किया गया जिससे टेट पास पारा शिक्षको में भारी आक्रोश भर दिया ।

बता दे टेट पास पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बनने की NCTE एवं NEP की गाइडलाइन को फुलफील करते हैं साथ ही महाधिवक्ता की राय भी है। साथ ही टेट संगठन ने सभी विधायको एवं मंत्रियो के आवास जाकर लगातार वेतनमान की मांगो को पूरे साक्ष्य के साथ रखे। जिस पर सभी वेतनमांग की मांगो को जायज कहा और इसे दिलाने का भरोसा भी दिलाया साथ ही मुख्यमंत्री तक वेतनमान की मांग को संगठन ने पहुंचाया परन्तु फिर भी किसी प्रकार के सरकार के द्वारा पहल नही होने के कारण टेट पास पारा शिक्षक अपने आप को छला हुआ महसुस कर रहे हैं।

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के प्रदेश कमिटी ने सभी जिलों से विचार विमर्श के बाद टेट पास को तत्काल वेतनमान मिले इसके लिए आमरण अनशन के साथ साथ अन्य कार्यक्रम निम्न तिथियों के अनुसार करेंगे ।
( 1) दिनांक 04/10/23 को माननीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सरकारी आवास (डोरडा ) का घेराव सह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा !
(2) दिनांक 08/10/23 को JMM कार्यालय हरमू का घेराव किया जाएगा ..
(3) दिनांक 11/10/23 को माननीय मंत्री रामेश्वर उरॉव जी के सरकारी आवास का घेराव किया जाएगा !
(4) दिनांक 15/10/23 को कॉंग्रेस केन्द्रीय कार्यालय ( राँची ) का घेराव किया जाएगा !
(5) दिनांक 21/10/23 को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय रॉची का घेराव किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश इकाई के लीडर प्रमोद कुमार मिथिलेश उपाध्याय झरीलाल महतो मोहन मंडल सीमांत घोषाल संजय मेहता मनोज शर्मा मीना कुमारी रविशंकर ठाकुर सज्जाद हुसैन नफीस अख्तर महेश मेहता मजहर आलम मुख्तार अंसारी मिथिलेश यादव धर्मेंद्र कुमार करेगा।