देवघर बाबा बैद्यनाथधाम में 4KM लंबी लाइन 3 बजे खुला मंदिरः सावन के पहले दिन डेढ़ लाख कांवरिए करेंगे पूजा अरघा सिस्टम से जलाभिषेक

Spread the love

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पहले दिन ही कांवरियों की भीड़ है। आज सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुला। कांचा जल स्नान ओर पारंपरिक सरदारी पूजा विधान से भगवान भोले की पूजा की गई। इसके बाद अरघा से जर्लापण शुरू किया गया।

जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार तड़के सुबह बरमसिया चौक तक पहुंच गई है। लगभग 4 किलोमीटर तक शिवभक्तों की गूंज से इलाका गुंजायमान है। सभी कांवरिया कतारबद्ध हो कर बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।



रविवार शाम से ही कांवरिए पंक्तिबद्ध हो कर जलार्पण का इंतजार कर रहे हैं। देवघर में जिस तरह से देर शाम से ही कांवरिए की भीड़ पहुंची है, ऐसे में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन को उम्मीद है कि आज पहले दिन की डेढ़ लाख से अधिक भक्त जलार्पण करेंगे।

Leave a Reply