21 मंजिला 5 Star Hotel Ramada अब रांची में भी।

Spread the love

रांचीः भारत सहित विदेशों में ग्राहकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाला रमादा बाय विन्धम ग्रुप का रांची के बरियातू रोड में शुद्ध शाकाहारी 21मंजिला होटल का भव्य शुभारंभ पूजन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

Video Link
दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते मुख्य अतिथि।

इसका उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। स्थानीय गायकों ने अपनी सुमधुर भजनों से लोगों को झुमाया।

रक्षा राज्य मंत्री का स्वागत करते MD पवन बजाज द्वारा

इस अवसर पर होटल रमादा बाय विन्धम के एम० डी० पवन बजाज और निदेशक चंद्रेश बजाज ने बताया कि रमादा बाय विन्धम अब रांची वासियों की सुविधा के लिए खुल गया है। लगभग 50 हजार वर्गफीट में फैले इस होटल में 67 बड़े डीलक्स सूट प्रीमियम रूम अत्याधुनिक सुविधा के साथ कमरे उपलब्ध है।

Director चंद्रेश बजाज

वहीं, दो बड़े हॉल है, जो शादी विवाह, पार्टी, सामाजिक समारोह, सेमिनार आदि के उपयुक्त स्थान है। इसके अलावा पांच हजार स्क्वायर फीट का वातानुकूलित हॉल के साथ शुद्ध शाकाहारी वाले होटल में लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसा जाएगा। इस रेस्टोरेंट में 150 से अधिक लोग एक साथ बैठ सकते है। यहां ग्राहकों की पूर्ण सुविधा का ख्याल रखा गया है। साथ ही बेकरी की भी सुविधा उपलब्ध है।

Zym
Wine Bar

होटल की ओर से ग्राहकों का ख्याल रखते हुए बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी, सालगिरह आदि के लिए स्पेशल डिश की भी व्यवस्था रहेगी। लोगों को घर जैसा माहौल मिलेगा। यहां एक साथ 150 की संख्या में गाड़ी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। जिम, योगा सेंटर, ओपन एरिया, वॉकिंग ट्रैक आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया है।

Restaurant Area

उन्होंने बताया कि रमादा बाय विन्धम ग्रुप का देश विदेश में 9300 से अधिक होटल है। बरियातू रोड में बने इस होटल में आने वाले लोगों को एक अलग ही अनुभव होगा।

Swimming Pool Area
Luxurious suit Bed Room
Meeting area of Room

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, नाइन हॉस्पिल्टी के सीईओ विक्रम सिंह चौहान,विन्धम के प्रतिनिधि राहुल मेकरियस, संगीता बजाज, पूर्व सांसद अजय मारू, मीरा मुंडा, जीएम दिलीप मिश्रा, प्रमोद सारस्वत, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ देबुका, डॉ दारुका, पूर्व आईएएस अरुण कुमार सिंह, कमल सिंघानिया, पवन शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

21 मंजिला इमारत Ramada का

Leave a Reply