राज्य के 59 हजार पारा शिक्षकों को नए साल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय।

Spread the love

राज्य के 59 हजार पारा शिक्षकों (सहायक शिक्षकों) के लिए अच्छी खबर है. नए साल में जनवरी से चार फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल यानी 2027 तक के लिए बढ़ोतरी की रकम तय कर दी है



जानिए आपको कितना मिलेगा मानदेय
• जनवरी 2025 से कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपये मिलेंगे.
• जनवरी 2025 में कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपये मिलेंगे.
• कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने वाले प्रशिक्षित शिक्षकों को ही 20,384 रुपये मिलेंगे।
• मूल्यांकन परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जायेंगे.
• केवल प्रशिक्षित कक्षा 1 से 5 तक के पारा शिक्षकों को 18,816 रुपये दिये जायेंगे.
• इस श्रेणी में मूल्यांकन परीक्षा पास करने वालों को 20,112 रुपये मिलेंगे।
• पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम तिथि यानी 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है.

वर्तमान में आपको कितना मानदेय मिल रहा है?
• फिलहाल जनवरी 2024 से 6वीं से 8वीं तक पढ़ाने वाले टीईटी पास पारा शिक्षकों को 24,300 रुपये और पहली से 5वीं तक पढ़ाने वाले टीईटी पास पारा शिक्षकों को 22,680 रुपये दिए जा रहे हैं.
• वर्तमान में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (कक्षा छह से आठ) को 19,656 रुपये दिये जा रहे हैं, जबकि मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे हैं.
• वर्तमान में केवल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (कक्षा एक से पांच) को 18,144 रुपये और मूल्यांकन परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को 19,392 रुपये दिये जा रहे हैं

Leave a Reply