उलगुलान न्याय महारैली के सफल आयोजन के लिए, जेएमएम I.N.D.I.A. की 60 सदस्यीय समिति बनाई

Spread the love

झारखंड की राजधानी रांची में 21 अप्रैल को होने वाली ‘उलगुलान न्याय महारैली’ के सफल आयोजन के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विरोधी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दलों से समन्वय बनाते हुए कई समितियों का गठन किया. इसमें 60 सदस्य बनाए गए हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार (15 अप्रैल) को यह जानकारी दी. झामुमो ने बताया कि ‘उलगुलान न्याय महारैली’ के लिए तीन समितियां बनाईं गईं हैं. आयोजन समिति, स्वागत समिति और मीडिया समिति की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आयोजन समिति और स्वागत समिति में 26-26 सदस्य हैं, जबकि प्रेस-मीडिया समिति में 8 सदस्य हैं. झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने बताया कि किस समिति में किसे सदस्य बनाया गया है।

21 को रांची के प्रभात तारा मैदान में ‘उलगुलान न्याय महारैली’ होगी:-

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार की नीतियों और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सभी विपक्षी दलों के नेता इस महारैली में शामिल होंगे. झामुमो नेता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने खुद इसकी कमान संभाल रखी है. उन्होंने सभी सहयोगी दलों के नेताओं को खुद फोन करके इस महारैली में आने के लिए आमंत्रण दिया है।

झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाली इस महारैली में देश के जाने-माने नेता शामिल होंगे. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव जैसे नेता शामिल हैं।

Leave a Reply