राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 60 हजार शिक्षकों की बहाली करने का निर्णय लिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि इसकी योजना तैयार हो चुकी है और जल्द ही प्रक्रिया शुरू होगी।

मंत्री ने बताया कि 26 हजार शिक्षकों की बहाली जेटेट के माध्यम से की जायेगी. इसके अलावा, 10 हजार शिक्षक क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नियुक्त होंगे. इसके बाद 25-26 हजार और शिक्षकों की बहाली की जायेगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि नये नियमों से क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति में आने वाली रुकावटें दूर हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग पहले सुस्त था, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें।
