कोयला कारोबारी इज़हार अंसारी की 62 अचल संपत्तियां जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की कुल 62 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. जब्त की गई संपत्ति का कागजी मूल्य 9.67 करोड़ रुपये है। यह प्रॉपर्टी साल 2017 के बाद खरीदी गई थीमामले की जांच के बाद ईडी ने इजहार पर कुल 71.32 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। ईडी के मुताबिक इज़हार ने ये संपत्तियां कोयले की कालाबाजारी से हुई अवैध कमाई से हासिल की हैं. उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 13 कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों को सरकार की सिफारिश पर कम कीमत पर कोयला मिलता था।

Leave a Reply