संताल परगना की तीनों सीटों पर 67.95% वोटिंग, सबसे ज्यादा दुमका में 69.89% वोटिंग।

Spread the love

हल्की बारिश और दोपहर की तेज धूप के बावजूद संताल परगना के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया. शाम 5 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, संताल परगना की तीनों सीटों पर 67.95 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि, अभी भी इसमें कुछ फीसदी बढ़ोतरी की संभावना है. सबसे ज्यादा वोट दुमका लोकसभा क्षेत्र में पड़े. यहां 69.89 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 67.24 फीसदी और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 66.98 फीसदी वोट पड़े. पिछली बार की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है. 2019 के वोटिंग आंकड़ों पर नजर डालें तो गोड्डा में 69.57 फीसदी, दुमका में 73.43 फीसदी और राजमहल में 72.05 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Leave a Reply