गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक संपन्न, 4 राज्यों के 70 प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

Spread the love

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पूर्वी भारत के चार राज्यों के 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मंत्री और अधिकारी शामिल थे..

बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वापस दिल्ली लौट गए जहां उनके पिता शिबू सोरेन का इलाज चल रहा है।



झारखंड से बैठक में शामिल प्रतिनिधि:-

झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मुख्य सचिव अलका तिवारी, प्रमुख सचिव (गृह) वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता शामिल थे.

बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी ने किया:-

बिहार का प्रतिनिधित्व मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी कर रहे थे. वे बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को रांची पहुंचे थे.

ओडिशा और पश्चिम बंगाल से प्रतिनिधि:-

ओडिशा से मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा बैठक में शामिल हुए. पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कर रही थीं, जिन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जगह बैठक में हिस्सा लिया.

Leave a Reply