जयराम की पार्टी JKLM की 8वीं लिस्ट जारी, तीन सीटों पर बदले उम्मीदवार

Spread the love

जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने इनमें से दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जबकि तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया गया है. जारी सूची के मुताबिक जेएलकेएम ने महेशपुर से मनोज मरांडी और निरसा से अश्विनी पाल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दुमका की शिकारीपाड़ा, रांची की खिजरी और साहिबगंज की बोरियो सीट पर उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया गया है. जारी सूची के मुताबिक, खिजरी से सरिता तिर्की की जगह अब पारसनाथ उरांव चुनाव लड़ेंगे. शिकारीपाड़ा से अविनाश हेम्ब्रम की जगह मुन्नी हांसदा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बोरियो से उमेश मड़ैया को हटाकर सूर्यनारायण हांसदा को मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि जेएलकेएम ने अब तक 76 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Leave a Reply