विधानसभा में विधायकों का विरोध जारी, देर रात लॉबी से बाहर निकाले जाने के बाद सीढ़ियों पर सोए, आज हंगामे के आसार

Spread the love

विधानसभा में बीजेपी विधायकों का धरना जारी है. बुधवार को सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायक लॉबी में धरने पर बैठ गए. देर रात करीब 12.45 बजे मार्शलों ने विधायकों को लॉबी से बाहर निकाल दिया. इसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा की सीढ़ियों पर बैठ गए. फिर बरामदे में चादर बिछाकर सो गये। विधायक सुबह साढ़े पांच बजे उठे और अखबार पढ़ा. विरोध करने वाले विधायकों की कुल संख्या सात है. जिसमें विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी, बिरंची नारायण शामिल हैं. इन घटनाओं के बाद गुरुवार को सदन में हंगामे के आसार प्रबल हैं।

गौरतलब है कि विपक्षी नेता बुधवार को रोजगार, नियमितीकरण समेत अन्य मुद्दों पर सीएम से जवाब मांगते हुए हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को गुरुवार सुबह तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. जिसके बाद बीजेपी विधायक विधानसभा में धरने पर बैठ गए. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे. उन्होंने बीजेपी विधायकों को समझाने की कोशिश की. कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति के बाद ही वह बोल सकते हैं. लेकिन बीजेपी विधायक नहीं माने.

रात करीब 12.45 बजे विधानसभा के मार्शल ने बीजेपी विधायकों को लॉबी से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद विधायक सीढ़ियों पर बैठ गए. सुबह तक बीजेपी के सात विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं.

Leave a Reply