रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है. केसीसी बिल्डकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक के बीच पियर कैप, आरसीसी बॉक्स, रिटेनिंग वॉल, आरसीसी ड्रेन का काम किया जाना है. इस कार्य को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं।

ये है बदला हुआ ट्रैफिक रूट:-
किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा।
पिस्का मोड़ की ओर से आने वाले सभी ऑटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन दुर्गा मंदिर चौक से हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर होगा. अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा, जो न्यू मार्केट चौक से बाएं राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर संचालित होंगे।
कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा राम मंदिर से सिद्धो कान्हू पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों के लिए चलेंगे. अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।
रेडियम चौक से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर होगा।