टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री आलमगीर आलम के जमानत याचिका पर हुई सुनवाई।

Spread the love

टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम की जमानत पर बुधवार को रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान बचाव पक्ष यानी की तरफ से बहस हुईआलमगीर आलम को पूरा कर लिया गया है। अब शुक्रवार को ईडी की ओर से दलीलें दी जाएंगी.

ईडी ने 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें कि आलमगीर आलम को ईडी ने छह घंटे की पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं, ईडी ने इस मामले में राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ की है. इस मामले में एजेंसी ने आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम को भी गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने उनके ठिकाने से 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था।

Leave a Reply