JMM के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम दिल्ली रवाना, राजनीतिक चर्चा तेज

Spread the love

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में बड़ा सियासी खेल शुरू हो गया है. ताजा जानकारी ये है कि पार्टी से नाराज चल रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम दिल्ली पहुंच गए हैं. चर्चा है कि उनके साथ कुछ अन्य विधायक और नेता भी दिल्ली में हैं. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी बड़ी सेंधमारी की तैयारी में है।



इस बारे में हमने लोबिन हेंब्रम से बात की. उसने बताया कि वह दिल्ली जा रहा है. अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उनके साथ और कौन से नेता या विधायक दिल्ली जाएंगे. बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर लोबिन ने कहा कि कल तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

Leave a Reply