झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल

Spread the love

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे एस्कॉर्ट गाड़ी चंपई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौट रही थी.

जानिए कैसे हुआ हादसा:-

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जवान मंत्री चंपई सोरेन को जिलिंगगोड़ा स्थित उनके आवास पर छोड़कर पुलिस लाइन लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
मृतक जवान चाईबासा जिले के भोया गांव का रहने वाला था. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. आपको बता दें कि मंत्री चंपई सोरेन मंगलवार की देर रात दिल्ली से सरायकेला लौटे. वह सबसे पहले दिल्ली से कोलकाता पहुंचे। वहां से वह सड़क मार्ग से सरायकेला के जिलिंगगोला स्थित अपने आवास आये।

Leave a Reply