आज रांची में भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी से एच ई सी के चार यूनियन के प्रतिनिधि मंडल मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और एच ई सी की समस्याओं से अवगत कराया। एचईसी के मुद्दे को उन्होंने बड़ी गंभीरता से सुना और बोला कि मैं जल्द ही उद्योग मंत्री से मिलकर एच ई सी के लिए क्या करना है और कैसे चले इस पर बात करूंगा। प्रतिनिधि मंडल ने उनसे कहा की एचईसी का फाइल पीएमओ ऑफिस में है आप प्रधानमन्त्री जी से एचईसी के मुद्दे पर बात करे। चार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल बहुत ही जल्द उद्योग मंत्री से चिराग पासवान जी के साथ मिलेगा । आज चिराग पासवान जी से मिलने वालों में एच ई सी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, अध्यक्ष पवन सिंह, सुशील बाजपेई, संजय सिन्हा, रामलाल सिंह श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष सनी सिंह, लोकनाथ हटिया लोकमंच यूनियन के सचिव विमल महली और जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एस जे मुखर्जी, तरुण कुमार शामिल थे।
