झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने आज राजभवन में झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन की जगह रामदास सोरेन को झारखंड सरकार का मंत्री बनाया गया है. रामदास सोरेन को उन्हीं विभागों का मंत्री बनाया गया है जो विभाग चंपई सोरेन को दिए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उराँव के अलावा सत्ता पक्ष के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आपको बता दें कि रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. रामदास पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए हैं।
