10 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर पासवा वोलेंटियर्स की महत्वपूर्ण बैठक पासवा महासचिव सुश्री फलक फातिमा की अध्यक्षता में कचहरी रोड स्थित डॉ रामेश्वर उरांव के आवास पर सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे, विशिष्ट रुप से महानगर पासवा अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा एवं प्रदेश सचिव संजय प्रसाद उपस्थित थे।
10 सितम्बर को होने वाले शिक्षक सम्मान की तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की गई।5 हजार शिक्षकों को सम्मानित करने के लक्ष्य के साथ पासवा पूर्व में किए गये ऐतिहासिक कार्यक्रमों की तरह एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।अब तक लगभग 3500 शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अन्य शिक्षकों में भी रजिस्ट्रेशन को लेकर विशेष रुचि है।

आज की बैठक में शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता की रूपरेखा भी तय की गई। व्यवस्था के तहत अनुशासन, शिक्षकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था, सम्मान हेतु सर्टिफिकेट, मोमेंटो की व्यवस्था की जा रही है। शिक्षकों की संख्या और नाम सहित स्कूलों के द्वारा पासवा को अपना लिस्ट भेज रहे हैं पूरे शहर में होर्डिंग और बैनर लगाए जा रहे हैं। शिक्षकों के सम्मान में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तय की जा रही है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो होंगे, पासवा के मुख्य संरक्षक और खाद्य एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव उद्घघाटन कर्ता होंगे जबकि रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिंह अपना विशेष व्याख्यान देंगे।

इस मौके पर प्रदेश पासवा चेयरमैन आलोक कुमार दूबे ने कहा पूरे झारखंड से शिक्षक, प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर उपस्थित हो रहे हैं।निजी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के शिक्षक एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी आमंत्रित हैं।रजिस्ट्रेशन और सम्मान समारोह के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
बैठक में मनीष पाठक,मो अजहर, अनिकेत कुमार,सुभम कुमार,बबलू बर्मा,सोनम कुमारी,नंदिनी चन्द्रा,ऋषि कुमार मयंक,विजरा मोईन,आसमां परवीन, राहुल कुमार गुप्ता,सुहाना कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।