झारखंड के पूर्व सीएम Champai Soren ने थमा BJP का दामन- बाबूलाल मरांडी ने पार्टी में स्वागत किया

Spread the love

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल हो गए. धुर्वा गोलचक्कर के शाखा मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित अभिनंदन सह मिलन समारोह में चंपई को शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई.  बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार चंपई सोरेन ने आम लोगों को संबोधित किया, चंपई के साथ उनके समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन का माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. सदस्यता ग्रहण के दौरान चंपई सोरेन भावुक हो गये. चंपई ने कहा कि उन्होंने झामुमो को अपने खून-पसीने से सींचा और लंबे संघर्ष के बाद बाहर निकले. उन्होंने कहा कि झामुमो में मैं काफी अपमानित महसूस कर रहा हूं.
इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply