#गिरिडीह के रहने वाले सूरज कुमार वर्मा की मौत आज #उत्पाद_सिपाही की #नियुक्ति के लिए दौड़ने के बाद हो गई। सूरज बहुत ही होनहार स्टूडेंट थे। 7 वीं JPSC की PT परीक्षा इन्होंने पास किया था। इस बार की भी #JPSC PT परीक्षा पास कर मेंस परीक्षा इन्होंने लिखा है। रिजल्ट का ये इंतजार कर रहे थे। अगर रिजल्ट समय पर आ जाता तो शायद ये इंटरव्यू की तैयारी में लग जाते उत्पाद सिपाही में दौड़ने नहीं जाते और आज 25 साल का एक युवक जो परिवार का सहारा बनने जा रहा था अपने परिवार को बेसहारा कर ऐसे नहीं चला जाता।

बहुत दुःख की घड़ी है भाई जान जोखिम में न डालें सरकार से अनुरोध है इसपर नजर बनाए रखें बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि किसी का घर अंधकार न हो जाए शायद कुल 6 हो चुके हैं अब और इसकी संख्या न बढ़े।