उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिवार वालों को 1 लाख रुपए देगी भाजपा

Spread the love

बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि  सिपाही बहाली में मृत उम्मीदवारों के परिवारों से मिलेंगे और दुख व्यक्त करेंगे. साथ ही परिजनों को एक लाख रुपये सम्मान राशि के रूप में दिये जायेंगे. श्री. सरमा ने यह घोषणा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।




हिमंत विश्व सरमा ने राज्य सरकार से मांग की है कि मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए. अगर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो पार्टी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटायेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल टेस्ट के बाद भी अभ्यर्थियों की मौत हो रही है तो सरकार को इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

Leave a Reply