दसवां दिन भी जारी रहा झारखंड प्रदेश मुखिया संघ का अनिश्चितकालीन धरना ,धरना स्थल पर पहुंचे विभागीय मंत्री इरफान अंसारी

Spread the love

झारखंड प्रदेश मुखिया संघ का अनिश्चितकालीन धरना का दसवां दिन भी जारी रहा।
आज धरना स्थल पर विभागीय मंत्री माननीय डॉक्टर इरफान अंसारी जी पहुंचे, प्रदेश अध्यक्ष सोमा उरांव के नेतृत्व में मुखिया गनों के द्वारा विभागीय मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी का फूलमाला और बुके देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया एवं पास सूत्री मांग पत्र सोपा गया।


5 सूत्री मांगों पर एक-एक मांग पर विस्तार से चर्चा की गई तथा माननीय मंत्री के द्वारा सभी मांगों पर सहमति जताते हुए बोले कि आप सबों की मांग मान ली जाती है तथा आप लोग धरना को खत्म कीजिए। उस पर मुखिया गनों के द्वारा बोला गया कि हम लोग बातों पर विश्वास नहीं करते हैं हम लोग को लिखित चाहिए इस पर माननीय मंत्री ने कहा कि शाम को मेरे आवाज पर 6:00 बजे आईऐ, वहां पर मेरे साथ सचिन जी भी रहेंगे लिखित आप लोगों को दे दिया जाएगा लेकिन धरना खत्म कीजिए। शाम को 6:00 बजे एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री आवास जाकर वार्ता करेंगे तथा लिखित लेंगे लिखित मिलने पर धरना खत्म  कर दी जाएगी और यदि लिखित नहीं मिलती है तो धरना जारी रहेगी तथा 12 दिन बीतने के बाद आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगा।
आज की धरणा में लातेहार जिला और गुमला जिला के माननीय मुखिया गण उपस्थित थे।
मुखिया गनों में लातेहार के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह और गुमला जिला के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद बड़ाईक, पुतुल देवी, साधो उराँव, गुरुचरण मुंडा, शिवनाथ मुंडा,  जय लाल महतो, दिनेश कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर नायक व अन्य मुखियागण  उपस्थित थे।
आज शाम 6:00 बजे जो विभागीय मंत्री डॉक्टर अंसारी से वार्ता कर लिखित लेने की बात थी वह कल सुबह 9:00 बजे वार्ता व लिखित होगी। लिखित होने तक धरना जारी रहेगा लिखित होने के बाद ही धरना खत्म की जाएगी।

Leave a Reply