राजधानी के अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर ग्रामीण और जंगल इलाके में बेचने वाले अंतरजिला गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ा है. सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को पकड़ा है. उक्त जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने 8 चोरी की बाइक को जप्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में साजिद अंसारी, हारून अंसारी, आलम अंसारी, आफताब अंसारी, कलीम अंसारी और आजाद अंसारी शामिल है।