MSME प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया ने संजय सेठ और नवीन जायसवाल को विशिष्ट अतिथि के रूप में किया आमंत्रित।

Spread the love

माननीय मंत्री महोदय श्री संजय सेठ, राज्य रक्षा मंत्री, भारत सरकार के आवास रांची, झारखंड के अंतर्गत मूलाकात कर  दिनांक -13/09/2024 को एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने का काम किया,परन्तु मंत्री महोदय अपने देश के लिए ऑस्ट्रेलिया किसी काम से जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि अगली कार्यक्रम कभी भी होगी,मैं आवश्यक रूप से उसमें भाग लूंगा। मिलने वाले एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य, जितेन्द्र कुमार जीवन, चेयरमैन झारखंड, एमएसएमई पीसीआई, मनोज कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, सुबोध कुमार साहू, संतोष कुमार सिन्हा, प्रभु कुमार, आदित्य उज्जैन, एवं अन्य मोजूद थे।

माननीय विधायक महोदय श्री नवीन जायसवाल, हटिया विधानसभा, रांची से मिलकर रोजगार से संबंधित विषय को लेकर जानकारी दी गई, तथा दिनांक -13/09/2024 को दिन-शुक्रवार समय -11 बजे दिन में खुटी रोड, (मोमेंट रिजॉर्ट, हरदाग) रांची, झारखंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इस कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक महोदय होंगे। माननीय विधायक महोदय ने कहा कि एमएसएमई प्रोमोशन कोन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर चलाईं जा रही योजनाओं को समर्थन देने तथा रोजगार के  क्षैत्र में सहयोग करने अवश्य ही कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। मिलने वाले -जितेंद्र कुमार जीवन, चेयरमैन झारखंड, एमएसएमई प्रोमोशन कोन्सिल ऑफ इंडिया, मनोज कुमार सिंह, आदित्य उज्जैन, संतोष कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सिंह ,सुबोध कुमार साहू , प्रभु कुमार, आदित्य कुमार झा, एवं अन्य सदस्य सामिल थे।

Leave a Reply