झारखंड दिव्यांग क्रिकेट का ओपन ट्रायल आज पुराना विधानसभा मैदान में

Spread the love

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड,भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) से संबद्ध एक बीसीसीआई समर्थित निकाय झारखण्ड दिव्यांग पुरुष किकेट टीम के चयन के लिए ओपन ट्रायल 8 सितम्बर रांची में झारखण्ड पुराना विधानसभा मैदान सेक्टर 1, धुर्वा में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी, में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार मिश्रा,डीएसपी हटिया अश्वनी शर्मा जिला उपाध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा और डॉक्टर शमशेर आलम राही,केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय दिव्यांग मंच सह महासचिव डी आर डी फाउंडेशन और पूर्व रणजी खिलाड़ी अरुण विद्यार्थी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे .फिजिकल डिसेबिलिटी टी 20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 टूर्नामेंट के क्वालीफार मैच के लिए यह ट्रायल हो रहा है. यह ओपन ट्रायल झारखंड रणजी प्लेयर अरुण विद्यार्थी के देखरेख में होगा. ओपन ट्रायल के बारे में मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, भोला बाउरी और ऋषिकेश चौधरी से जानकारी लिया जा सकता है. यह ओपन ट्रायल 8 सितंबर 2024 को को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक होगा. सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को यूआईडी कार्ड और अपना किट खुद लेकर आना होगा. इसमें झारखंड प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांग खिलाडी भाग ले सकते है। खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करके उसमें से फाइनल दिव्यांग खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाएगा। फाइनल खिलाड़ियों की घोषणा सिलेक्शन कमिटी के द्वारा घोषित की जाएगी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के सचिव आफताब आलम खिलाड़ियों और सदस्यों को सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने इस ट्रायल में दिव्यांग खिलाड़ियों से आग्रह क्या कि वह इस ओपन ट्रायल में जरूर भाग ले. यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार दुबे नें दी।

Leave a Reply