सेवा सुरभी पत्रिका का 25वां विशेषांक लोकार्पण 15 सितंबर को

Spread the love

झारखंड की लोकप्रिय सेवा जागरण पत्रिका सेवा सुरभि का 25वां विशेषांक  ” युग परिवर्तन की ओर ” का लोकार्पण आगामी 15 सितंबर 2024 को रांची के पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिरसा चौक, सेवा निकेतन में एक व्यवस्था बैठक प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को दी गई।


          बैठक में राष्ट्रीय सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद ने बताया कि सेवा भारती की पत्रिका सेवा सुरभि के माध्यम से समाज में जागृति आई है। विशेषांक में देश के उच्च कोटि के लेखक , कवि व विद्वतजनों के लेख,कहानी,कविता को सम्माहित किया जाता है। समसामयिक विशेषांक पाठकों के लिए संग्रणीय और छात्रों के लिए शोध का विषय रहता है। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सेठ,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद बजाज, अध्यक्ष,बड़ा बाजार कुमार सभा पुस्तकालय,कोलकाता होंगे। व्यवस्था बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय सचिव ऋषि पांडेय,राधेश्याम अग्रवाल, चन्द्रकान्त रायपत,डॉ. सुष्मिता पाण्डेय,हरेंद्र सिन्हा,रमाकांत दुबे उपस्थित रहे।

Leave a Reply