आदिवासियों के सामाजिक, धार्मिक एवं रैयती जमीन की लूट के खिलाफ सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आदिवासी जमीन बचाओ अभियान के तहत विभिन्न आदिवासी संगठनों की बैठक श्री चम्पा कुजूर की अध्यक्षता में प्रेस क्लब, करम टोली चौक मोरहाबादी रांची में हुई | इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया।

1, रांची जिला के सभी अंचल का घेराव किया जाएगा एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा
2, दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के खूंटी जिला, सिमडेगा जिला, गुमला जिला, लोहरदगा जिला एवं पलामू प्रमंडल के लातेहार जिला के उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा |
3, गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासी महिला को दूसरी तीसरी पत्नी बनाकर आदिवासियों के लिए आरक्षित मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद इत्यादि पदों का लाभ गैर आदिवासी ले रहे हैं, साथ ही गैर आदिवासी द्वारा आदिवासी महिला के नाम से आदिवासी जमीन की अवैध ढंग से खरीद बिक्री की जा रही है एवं आदिवासियों के लिए आरक्षित नौकरियों पर कब्जा किया जा रहा है इसलिए गैर आदिवासी से विवाह करने वाली आदिवासी महिला का ST का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनना चाहिए
इस बैठक को आदिवासी महासभा के संयोजक श्री देवकुमार धान, बलकु उरांव, फ़ुलचन्द तिर्की, तानसेन गाड़ी, संजय तिर्की, रमेश उरांव, सुशील उरांव, रजनीश उरांव, बुधवा उरांव, बैजनाथ लोहरा, महादेव मुन्डा, जितिया उरांव, मक्का उरांव, चकुलिया से दुर्गा प्रसाद सिंह, गुड़बन्धा प्रखंड से मंगल मुंडा, वासुदेव खड़िया, सुकरा तिर्की, नामकोम से किनसन, मादी उरांव, सुनिल मुंडा, जलेश्वर भगत ने संबोधित किया ।
