आज साहिबगंज से बीजेपी का षड्यंत्र यात्रा की शुरुआत हुई । 29 दिसंबर2019 से जो षड्यंत्र हुई और वो काम नहीं आई तो ये यात्रा शुरू की । इस यात्रा के रहबर कौन होंगे और साथी कौन होंगे पता नही ।
जैसे ही चुनाव के परिणाम आयेगा तो बिन टिकट को यात्री की तरह बीच रास्ते में उतर जायेंगे । आज अमित शाह जब बोलना शुरू किए तो आंख सीधा नही हो रहा था । एक ही नाम वो जप रहे थे हेमंत बाबू । ऐसा कौन सा डर है जहा 5 पूर्व मुख्यमंत्री का जमाव हो , केंद्र मंत्री और अन्य राज्य के सीएम सब यहा आने को आतुर है लेकिन इन्हें पता नहीं की किन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ना है ।

ये बोलते है मिला क्या ? तो ये बताए की नौकरी मिली क्या ? कोई मुद्दा नहीं है इनके पास। बीजेपी में बाहर के घुसपैठ घुस गए और ये लोग घुसपैठ का नाम जप रहे है । जितने पूर्व सीएम है सभी घुसपैठ है । कल जो विज्ञापन आया उसमे भी सभी घुसपैठ की तस्वीर थी । कितने दिन भाड़े के लोग से काम चलाएंगे । अमित शाह को स्पष्ट बता देता हु की आपकी पार्टी को उल्टा लटका कर सीधा कर देगी जनता । केंद्र सरकार की जो दृष्टि है उसका इलाज भी झारखंड के जनता करेगी । आपके झांसे में कोई नही आने वाला । ना मजदूर , न किसान ,न महिला और न युवा आपके साथ है। आपके साथ राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग है और उनका सफाया हम कर देंगे ।

जिस प्रकार की छटपटाहट बीजेपी के नेताओं में है वो दूर से बात कर रहे है । ये बताए की घुसपैठ कहा है । पीएम ने जमशेदपुर में बोला था की कमिटी बनेगी और आज उसका नतीजा दिख गया । केंद्र सरकार बताए की उनका पुलिस बल जो बॉर्डर पर है वो क्या कर रहा है। ये अनर्गल बात कर के लोगो को बहका रहे है लेकिन झारखंड की जनता इसे बर्दश नहीं करेगी ।
कल भी कोई आयेंगे। ये पॉलिटिकल टूरिज्म है । पैसे ही बरबादी ये लोग कर रहे है । झारखंड पर्यटन स्थल भी है और यह घूमने आए । लेकिन जैसे हर जगह लिखा रहता है लेकिन गंदगी न करे वैसा ही जानता ने भी कह दिया है की यह आए लेकिन उन्माद पैदा ना करे ।