हिंदू छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने DSPMU विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलाकर सौंपा ज्ञापन विभिन्न मुद्दों से करवाया अवगत।

Spread the love

आज हिंदू छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर उनको  विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया तथा ज्ञापन सोपा जिसमें मुद्दे इस प्रकार है:
1. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का प्रतिमा का स्थापना जल्द से जल्द करवाया जाए |
2. TRL विभाग में रूम की संख्या बढ़ा जाए |
3. TRL विभाग में छात्र एवम छात्रा एक ही शैचालय का उपोग्य कर रहे हैं वह पर अलग अलग शैचालय  का निर्माण करवा जाए|
4. न्यू बिल्डिंग में वासरूम की हालत बहुत खराब हो चुका है उसको जल्द से जल्द  दुरुस्त किया जाए |
5. स्टूडेंट यूनियन का ऑफिस छात्र संगठन के लिए खोला जाए|
6. छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवा जाए |
7. विश्वविद्यालय मे सभी विभाग अध्यक्ष का विभाग में आने और जाने का समय निर्धारित  हो|
इसकी अध्यक्षता कर रहे प्रेम कुमार ने बताया की विश्वविद्यालय में अनेक तरह की समस्याएं हैं जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है अगर ऐसे ही चला रहा तो हिंदू छात्र संघ विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेगा साथ ही साथ विश्वविद्यालय में तालाबंदी भी करेगा|
मौके पर : निखिल सिंह, मुकेश कुमार, वतन कुमार, जगत मुरारी, विकास गुप्ता, आकाश झा , अंकुश, प्रभात यादव, राहुल टोप्पो, अमन,सुमित यादव, प्रशांत, हर्षित, मृत्युंजय सिंह, रितिक इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply