सिम कार्ड से मांगी जा रही है लाखों की रंगदारी ।

Spread the love

राजधानी राँची के ग्रामीण इलाकों में टीपीसी संगठन के द्वारा अन्य व्यक्तियों का सिम कार्ड इशू करा कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है दरअशल इसका इस्तेमाल कर सिम कार्ड से मांगी जा रही है लाखों की रंगदारी ।

बता दे कि पूरे प्रकरण को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जामा ने पांच मोबाइल, सात सिम सहित तीन सदस्य गोविंद कुमार यादव , गुलाम गौस और मोहम्मद फराज आलम उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply