देशभर में नीट पेपर लीक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हमेशा से ही विभिन्न परीक्षा में गड़बड़ी का दंश झेलते रहे झारखंड में एक बार फिर जेएसएससी सीजीएल एक्जाम कंडक्ट में एक बड़ा धांधली का आरोप लगा है। गौरतलब हो कि हाल ही में झारखंड में लगभग 8 साल के बाद जेएसएससी सीजीएल का एग्जाम लिया गया। एग्जाम लेने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखी गई। इसके बावजूद इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है…. अभ्यर्थियों ने रांची में छात्रों का महाजुटान कर राज्य सरकार से इस पूरे परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उच्च स्तरीय जांच की भी मांग रखी गई है। छात्रों की माने तो एक दागी कंपनी को बार-बार एग्जाम कंडक्ट करने के लिए बहाल किया जा रहा है। जिसके चलते विद्यार्थियों का भविष्य इस राज्य में अंधकार में है।

