राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 का उदेश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है । इसी मकसद से उन्होंने बाल्मीकि आश्रम स्कूल सिकीदीरी में 50 kg चावल, 5 kg आटा, 5 kg चीनी, 5 kg नमक, 5 kg सोया बड़ी, 5 kg दाल और 5 kg विभिन्न प्रकार के मसाले दिए। इस स्कूल में 50 से ज्यादा बच्चे रहते है और पढ़ाई करते है जो बाकी सुविधाओं से वंचित है। यह जानकारी *राउन्ड टेबल इंडिया* *284 के चेयरमैन आलोक गेरा* ने दी ।राउन्ड टेबल इंडिया अपने लक्ष्य फ्रीडम थ्रो एजुकेशन के अंतर्गत क्लास रूम बनाना, टॉयलेट ब्लॉक बनाना, सोलर लैम्प लगाना, किताब एवं पढ़ाई में लगने वाले सारे सामाग्री हमेशा दान करता है। इस प्रोजेक्ट में लेडिज सर्कल की चेयर पर्सन खुशबु जैन, करिश्मा साबू, ऋतु अग्रवाल,नीतिका साबू, श्रेया आड़ूकिया , रिंकी जैन , कनिका पोद्दार , विशाल खन्ना, आनिमेश जैन और मोहित पोद्दार का योगदान रहा।
