माननीय शिक्षा मंत्री से 7 सितम्बर 2024 को टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के पॉच सदस्यो के शिष्मण्डल से वार्ता हुई थी जिसमें हमारी मांगो से सम्बंधित दस्तावेजो क को देखने के बाद एक सप्ताह के बाद पुनः बैठक की बात कही गई थी परन्तु 18 दिन बीत जाने के बाद भी शिक्षा मंत्री के तरफ से बुलावा नही आया है ।

जबकि इससे पहले सरकार के पास सहायक आचार्य में सुधार हेतु बार बार टेट सफल सहायक अध्यापक द्वारा समस्या रखने पर भी सरकार संज्ञान नही ली जबकि पिछले माह पारा शिक्षको के अन्य संगठन से – अधिकारिक बैठक भी की जिसमे टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों को शामिल भी नही किया गया था सरकार के इस नकारात्मक रैवये से टेट सफल सहायक अध्यापक काफी आक्रोश में है।
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ, प्रदेश कमिटी ने दो मांग की है
1. प्रदेश के सभी 12073 टेट पास पारा शिक्षको का सहायक आचार्य के पद पर एडजस्टमेंट किया जाए या पुर्व में बनी वेतनमान के नियमावली को पास करते हुए टेट पास को वेतनमान दिया जाए।
2. सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष कार्यानुभव की बाध्यता रखी गई है उसे शिथिल किया जाए ।
इस सरकार के तरफ से भी घोषणा हुई थी कि सरकार बनते ही तीन माह के अन्दर वेतनमान दिया जाएगा और चूकि टेट पास इसके लिए पुरी आर्हता रखते है चाहे कार्यनुभव की बात हो या शिक्षक बनने के पूरी आर्हता ये तमाम चीजो को फुलफील करते हैं परन्तु अब लगने लगा है कि वर्तमान सरकार सिर्फ वादा करती है फिर भी इस सप्ताह भर सरकार के तरफ से बुलावा का इंतजार करेंगे इसके बाद कार्य नही होने पर विरोध की रणनीति बनाई जाएगी।
