हम किसानों को सम्मान दे रहे हैं कहीं इस पर भी भाजपा फिर अड़ंगा न लगा दें-CM हेमंत सोरेन।

Spread the love

आज हम किसानों को सम्मान दे रहे हैं। कहीं इस पर भी भाजपा फिर अड़ंगा न लगा दें। क्योंकि भाजपा के लोग आपके विकास में हर किये जा रहे काम में बाधा उत्पन्न करते हैं। लेकिन कोई बात नहीं हम लोग यह लड़ाई भी जीतेंगे।



क्यों हमारे किसान समृद्ध नहीं हो सकते? क्यों झारखण्ड – दूध उत्पादन, अंडा उत्पादन, मछली उत्पादन समेत सब्जी उत्पादन में आगे नहीं बढ़ सकता है?

यहां की मिट्टी बहुत उपजाऊ है। बस हमें नीतियों पर काम करने की आवश्यकता है। हम लोगों ने राज्य को जो दिशा दिया है वह किसानों के लिए, गांव की अर्थव्यवस्था के लिए, किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply