झामुमो की प्रमंडल स्तरीय बैठक पिछले दिनों संपन्न हुई। बैठक मे झारखंड के सभी पांचों प्रमंडल पलामू, कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर और संथाल परगना के सभी जिलों से शामिल हुए झामुमो के जुझारु कार्यकर्ताओं का उत्साह और जज्बा यह बता रहा है कि झामुमो पहले से और भी मजबूत होकर आगामी चुनाव मे अपनी उपस्थिति देगी।


हेमन्त सोरेन ने झारखण्डियत का मान बढ़ाया।
राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने मे पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह और सहयोग यह बता रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मईयां सम्मान योजना जिसे लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे यह योजना काफी सहायक भी साबित हो रही है।


हेमंत सरकार द्वारा किए गए महत्त्वपूर्ण कार्य और योजनाएं
✅ हेमन्त सोरेन ने 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त किया..
✅ हेमन्त सोरेन ने बिजली बिल बकाया माफ किया..
✅ हेमन्त सोरेन ने किसानों का कृषि लोन माफ किया..
✅ हेमन्त सोरेन ने अबुआ आवास दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने किशोरी समृद्धि योजना दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने पेंशन का अधिकार दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने धोती-साड़ी से मान बढ़ाया..
✅ हेमन्त सोरेन ने हरा राशन कार्ड दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने नौकरी और रोजगार दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने सरकार आपके द्वार दिया..
✅ हेमन्त सोरेन ने सखी मंडल को लाभ दिया..
न कभी हेमन्त झुके, न उन्होंने झारखण्ड को झुकने दिया। हेमन्त ने झारखण्ड की रक्षा के लिए जेल जाना भी स्वीकार किया।