मोरहाबादी मैदान में JCI Ranchi* द्वारा आयोजित *एक्सपो उत्सव 2024* के 5वें दिन तक 3 लाख से अधिक लोग एक्सपो का हिस्सा बने। रांचीवासियों ने शॉपिंग के साथ-साथ मनोरंजन और दैनिक प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद लिया।

5वें दिन टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें *BNI के अंकित जैन* ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपनी सफलता के अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं को नए अवसरों का लाभ उठाकर बड़ी सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, *OSAM डेयरी के CEO अभिनव* ने भी अपने सफर की कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने ज़ीरो से शुरू करके अपने ब्रांड को स्थापित करने की चुनौतियों और उपलब्धियों का वर्णन किया।

*योग प्रतियोगिता में 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया*, जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों में काफी उत्साह देखा गया। एक्सपो का *समापन समारोह कल होगा*, जिसमें *JCI India के अध्यक्ष JFS एडवोकेट राकेश शर्मा मुख्य अतिथि* के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।